Airtel Prepaid : एयरटेल ने लांच किए 2 नए रिचार्ज प्लान, डेटा के साथ मिलेगा Wynk Premium का सब्सक्रिप्शन फ्री

 | 

Airtel Recharge plans : देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए 2 नए Prepaid Plan लॉन्च किए हैं। Airtel के इन प्लान की कीमत है 78 रुपये और 248 रुपये। हालांकि ये दोनों डेटा एड ऑन पैक हैं, इन दोनों ही प्लान में उपभोक्ताओं को Wynk Premium का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।

Read Also : Airtel Xtream Fiber Broadband, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और 4K टीवी बॉक्स, Jio को दे रहा टक्कर

Airtel 78 Recharge Plan : Airtel के 78 रुपये के प्रीपेड प्लान उपभोक्ताओं को 5 GB डेटा मिलेगा। एड ऑन प्लान होने के चलते इसकी वैलिडिटी मौजूदा प्लान की वैलिडिटी जितनी ही होगी। इसके साथ ही इस प्लान में 1 महीने तक का Wynk Premium सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। Data FUP टैरिफ खत्म होने के बाद, डेटा पर प्रति MB 50 पैसा चार्ज लगता है।

Airtel 248 Recharge Plan : इसके अलावा Airtel के 248 रुपये के प्रीपेड प्लान में 25 GB डेटा मिलता है। यह डेटा खत्म होने पर प्रति MB 50 पैसा चार्ज लगेगा। इस प्लान की वैधता भी आपके मौजूदा प्लान की वैधता पर निर्भर है। इस प्लान में आपको 1 साल तक का Wynk Premium सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Airtel अपने ग्राहकों को अलग से Wynk Premium सब्सक्रिप्शन खरीदने का विकल्प भी देती है। जिसे आप Airtel Thanks app से खरीद सकते हैं। इसके लिए एयरटेल थैंक्स ऐप के होमपेज पर Digital Store पर क्लिक करें, अब आपको Wynk Premium का विकल्प नज़र आएगा। प्रीमियम मेंबरशिप के लिए आपको प्रति महीना 49 रुपये देने होंगे, जबकि वार्षिक सब्सक्रिप्शन की कीमत 399 रुपये है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।