भारत का अग्रणी VIDEO STREAMING PLATFORM डिज़नी और हॉटस्टार ने भारत के सबसे बड़े टेल्को भारती एयरटेल (AIRTEL) के साथ साझेदारी की है। इसके तहत ये कंपनियां पूरे देश में ग्राहकों को मनोरंजक वीडियो कॉन्टेंट उपलब्ध कराएंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए AIRTEL ने 401 रुपये का नया रिजार्च लॉन्च किया है। इस रिचार्ज में ग्राहक को जहां 28 दिनों के लिए 3 जीबी डाटा मिलेगा वहीं एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP की सदस्यता भी मिलेगी। Disney+ Hotstar VIP सदस्य बॉलीवुड की नई सुपरहिट फिल्मों के अलावा अंतर्राष्ट्रीय सुपरहीरो और एनिमेटेड फिल्मों, हॉट स्टार स्पेशल, लाइव स्पोर्टस आदि का मजा अपनी मनपंसद भाषा में ले सकते हैं। ग्राहक एयरटेल थैंक्स एप के साथ ही एयरटेल स्टोर और WWW.AIRTEL.IN के जरिये यह रिचार्ज कर सकते हैं।

हॉटस्टार के ईवीपी और सब्स्क्रिप्शन हेड, प्रभा सिमरन सिंह ने इस साझेदारी पर कहा कि “हमारा उद्देश्य भारतीय दर्शकों को दुनिया के सबसे बेहतरीन मनोरंजक कॉन्टेंट उपलब्ध कराना है। हम एयरटेल के साथ सहयोग से काफी उत्साहित हैं, इससे Disney+ Hotstar VIP की देशभर के एयरटेल ग्राहकों तक पहुँच आसान होगी।
भारती एयरटेल के मुख्य विपणन अधिकारी शाश्वत शर्मा ने कहा, “हम AIRTEL THANKS एप पर अपने ग्राहकों के लिए सर्वोत्तम सेवाएं लाते रहे हैं। हमें Disney+ Hotstar VIP के साथ सहयोग कर अपने AIRTEL THANKS ऐप के उपयोगकर्ताओं के लिए मनोरंजन का विकल्प जोड़ने पर खुशी है। इस तरह की साझेदारी से छोटे शहरों और गांवों में भी ओटीटी की पहुंच बढ़ेगी और इसे अपनाना आसान होगा। AIRTEL आगे भी ग्राहकों के लिए नवा चारों पर आधारित सेवाएं लाता रहेगा। ”
Disney+ Hotstar VIP पर बॉलीवुड की हालिया सुपरहिट फिल्में (अंगरेजी मीडियम, तन्हाजी) के साथ ही हिन्दी, तमिल और तेलुगु में डब कीगई सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्में और सीरीज शामिल हैं। अंतर्राष्ट्रीय फिल्में औरसीरीज में सुपरहीरो फिल्में (एवेंजर्स: एंडगेम), एनिमेशन फिल्में (दलायन किंग, फ्रोजन), बच्चों के पसंदीदा पात्र (मिक्की माउस, डोरेमोन), हॉटस्टार स्पेशल (स्पेशल ऑप्स, क्रिमिनल जस्टिस) के साथ ही स्पोर्ट्स और अन्य वीडियो का मजा भी ग्राहक ले सकते हैं।
