यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार देर रात यहां एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ, इसमें 7 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यहां एक तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित हो कर इनोवा कार के ऊपर पलट गया। हादसा थाना मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र के माइल स्टोन 68 के समीप हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एक्सप्रेसवे कर्मियों सहित बचाव दल मौके पर पहुंच गया।
गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स सड़क हादसे में घायल

जानकारी के मुताबिक थाना नौहझील अंतर्गत एक्सप्रेसवे पर देर रात माइलस्टोन 68 के समीप आगरा की तरफ से एक टैंकर तेल लेकर जा रहा था बताते हैं। कि तभी टैंकर अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ जा पहुंचा और नोएडा की तरफ से आ रही एक इनोवा कार के ऊपर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि इनोवा कार पूरी तरह से खत्म हो गई।
इस हादसे में इनोवा सवार गांव सफीदों जींद निवासी 45 वर्षीय मनोज उनकी पत्नी 40 वर्षीय बबिता, बेटा 16 वर्षीय अभय और हेमन्त के साथ मोहल्ले में रहने वाले मनोज के रिश्तेदार, 10 वर्षीय कन्नू और उनकी 14 वर्षीय बहन हिमाद्रि और ड्राइवर राकेश की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी नवनीत चहल एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
