बर्ड फ़्लू (Bird Flu) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) को नियंत्रित क्षेत्र (Controlled Area) घोषित किया गया है। प्रदेश में बर्ड फ़्लू के संक्रमण को देखते हुए फ़िलहाल कोई पक्षी नहीं लाया जाएगा। सरकार ने प्रदेश के सीमा से लगे राज्य राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा और हिमाचल में एवियन इनफ़्लुएंज़ा के संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया है।

सरकार ने बताया कि सभी प्रकार के जीवित पक्षियों को यूपी की सीमा में आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। 24 जनवरी तक लगे प्रतिबंध के बीच अगर कोई व्यवसायी या परिंदों के शौक़ीन यूपी में कोई भी पक्षी लेकर आता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कुछ दिन पहले कानपुर के चिड़ियाघर में मृत पाई गई जंगली मुर्गियों में बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि होने के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है। चिड़ियाघर के सभी बाड़ों में मौजूद पक्षियों मारने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही चिड़ियाघर से एक किलोमीटर तक के एरिया को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया हैं और 10 किमी के दायरे में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया है।
बता दें कि बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद 15 दिनों के लिए चिड़ियाघर को बंद किया गया था, लेकिन अब अनिशिचतकाल के लिए जू को बंद किया गया है।
कानपुर चिड़ियाघर में चार जंगली मुर्गियों और चार हीरामन तोतों की मौत हो गई थी। यह सभी पिंजरे में बंद पक्षी थे। इन्हीं में से मृत मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सोनभद्र, बाराबंकी, अयोध्या और झांसी में कौवे मृत पाए गए थे। इनका सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट आने में एक-दो दिन का समय लग सकता है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
