उत्तरप्रदेश : 18 फरवरी से आम लोगों को लगेगा कोरोना का टीका

 | 

कोरोना से लड़ाई में देशभर में टीकाकरण चल रहा है। पहले चरण में फ्रंट लाइन वरियर्स को टीका लगाया गया था। अब उत्तरप्रदेश में 18 फरवरी से आम लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हो जाएगा। इस कड़ी में सबसे पहले लखनऊ में 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग डेटा जुटा रहा है।

मेरठ में जरूरतमंद विद्यार्थियों को IAS अधिकारी कराएंगे निशुल्क कोचिंग, 16 फरवरी को लांच हो रही योजना

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एमके सिंह ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण चार चक्रों में पूरा किया जाना है। अब दूसरा चक्र 11, तीसरा 12 व चौथा एवं आखिरी चक्र 18 फरवरी को चलाया जाएगा। इस दौरान 46 हजार फ्रंटलाइन वर्करों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य है। इस हिसाब से अगले तीन चक्रों में यानी 11 और 12 फरवरी को रोजाना करीब 15-15 हजार फ्रंटलाइन वर्करों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।

दूसरे चरण के पहले दिन करीब 2.5 वर्करों को वैक्सीन देने का लक्ष्य था। दूसरे चरण के पहले चक्र में करीब 64 फीसद कर्मियों का टीकाकरण हो सका था। इस लिहाज से तीसरे चरण का अभियान सबसे बड़ा होने का अनुमान है जो अप्रैल व उसके बाद तक भी जारी रह सकता है. छूटे हुए कर्मियों को दिशा-निर्देश के अनुसार अलग-अलग दिनों में वैक्सीन दी जाती रहेगी।

बता दें कि यूपी में अभी तक सबसे ज्यादा 22,643 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इससे पहले अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 8,000 से भी कम हो गई है। मार्च, 2020 में जहां कोविड-19 की टेस्टिंग 72 प्रतिदिन थी, उसे बढ़ाकर एक दिन में 1,90,000 तक किया जा चुका है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।