उत्तरप्रदेश के शामली जिले के कस्बा कैराना में 2 कंटेनर और माल से भरे एक ट्रक में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कंटेनर टक्कर लगने के बाद सड़क किनारे खाई में गिर गया। हासदे में कंटेनर चालक मामूली रूप से घायल हाे गया। गनीमत रही कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी किसी की जान नहीं गई।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 2 बजे कपिल देव रावत व उसका साथी शब्बीर अपने-अपने कंटेनर में सहारनपुर से फैक्ट्री का माल लेकर आ रहे थे। जिनको पानीपत के जटीपुर फैक्ट्री में जाना था। जैसे ही दोनों चालक कैराना के आर्यपुरी बाईपास पर पहुंचे। तभी विपरीत दिशा से आ रहें एक ट्रक से कंटेनर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें कंटेनर चालक शब्बीर मामूली रूप से घायल हो गया। तथा टक्कर लगने के बाद उसका कंटेनर सड़क किनारे खाई में घुस गया। वही पीछे आ रहा दूसरा कंटेनर शब्बीर के कंटेनर में पीछे से भिड़ गया। दूसरे कंटेनर चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। कंटेनर व ट्रक की टक्कर से ट्रक के परखच्चे उड़ गए। लेकिन ट्रक चालक प्रमोद बाल-बाल बच गया। एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा वाहनों को सड़क के बीच से हटवाया
गया। वहीं इस मामले में कैराना कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा का कहना है कि एक्सीडेंट की सूचना मिली है जिसमें तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
