यूपी : अब मैकेनिक की लापरवाही से कट सकता है आपकी गाड़ी का चालान, जानिए क्यों

 | 

अब अपनी कार और बाइक रिपेयरिंग के लिए मैकेनिक को देने से पहले पुख्ता कर लीजिए कि वह किस स्थान पर रिपेयरिंग करेगा। जी हां, अब अगर मैकेनिक ने लापरवाही की तो इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ेगा और मोटा चालान भरना पड़ेगा। इतना ही नहीं बाज़ार, अस्पताल, दफ्तर जाते समय भी वाहन पार्क करते समय ध्यान रखें।

Whatsapp विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने कहा - लोगों की निजता की रक्षा करना हमारा कर्तव्य, शपथ पत्र दो लोगों का डेटा नहीं शेयर करोगे

दरअसल नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) इन दिनों पार्किंग को लेकर सख्त अभियान चला रही है। पुलिस का कहना है कि अक्सर मैकेनिक सड़क पर वाहनों को खड़ा कर उनकी रिपेयरिंग करते हैं, इससे जाम लगता है। नोएडा के सेक्टर-28, 66, 16 और निठारी की ऑटो मार्केट में यह आम है। इसीलिए अब ट्रैफिक पुलिस ने सर्विस सेंटर और सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी कर रिपेयरिंग करने वाले वाहनों के चालान काटना शुरू कर दिया है।

कैमरों से नजर रख रही ट्रैफिक पुलिस

वहीं बाजार, अस्पताल व सरकारी दफ्तरों में जाने वाले लोग भी सड़क पर यहां वहां वाहन खड़ा कर देते हैं। ऐसे में जाम के कारण अन्य वाहन चालक परेशान होते हैं और हादसे का डर बना रहता है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि अगर आप अस्पताल जा रहे हैं तो बाहर सड़क पर गाड़ी पार्क करने से पहले यह ज़रूर चेक कर लें कि आपने अपना वाहन सही पार्किंग में खड़ा किया है या नहीं, क्योंकि वहां लगे कैमरों से अवैध पार्किंग पर नज़र रखी जा रही है। साथ ही कानून तोड़ने वालों के ई-चालान काटकर घर भेजे जा रहे हैं।

500 से 1500 रुपये का लगेगा जुर्माना

डीसीपी गणेश प्रसाद साहा के मुताबिक नो पार्किंग ज़ोन में गाड़ी पार्क करने पर पहली बार 500 रुपये का चालान काटा जाएगा। अगर इसके बाद फिर से नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी की जाती है तो हर बार 1500 रुपये का चालान काटा जाएगा। हालांकि नियम यह भी है कि अगर एक ही वाहन चालक बार-बार नियमों को तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।