यूपी में अपराधियों पर एनकाउंटर का खौफ है। अपराधी खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर रहे हैं। ताजा मामला यूपी के संभल का है। यहां गैंगस्टर नईम खुद सरेंडर करने थाने पहुंचा। पुलिस अफसरों के पैरों में गिरकर वह दया की भीख मांग रहा है। नईम अपने छोटे बच्चों का हवाला देते हुए पुलिस अफसरों से कह रहा है कि मुझे गोली मत मारना। मैं फलों का काम करता हूं साहब मुझे गोली मत मारना। वह कह रहा है एक गलती हो गई बस मुझसे।
बता दें कि अमरोहा का रहने वाले नईम पर 15 हजार रुपये का इनाम है।

