उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कुंदरकी थाना क्षेत्र में मुरादाबाद- आगरा हाईवे पर कैंटर और मिनी बस की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें 10 लोगों की मौत होना बताया जा रहा है जबकि 10 लोग घायल हैं पुलिस मौके पर पहुंची है।
घटना कुंदरकी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार यह हादसा मुरादाबाद-आगरा हाईवे हुसैनपुर पुलिया के पास का है। अभी तक की जानकारी में बताया गया है कि कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है। जिसमें 10 लोगों की मौत हुई है और 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
भीषण है हादसा
कोहरे के चलते सुबह के समय मिनी बस और कैंट की हुई जबरदस्त भिड़ंत में 10 लोगों की मौत हुई है प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा भीषण हैं टक्कर के बाद दोनों वाहन आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं पुलिस ने किसी तरह लोगों को मिली बस से बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।
मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया
मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में हुई इस भीषण घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है वही मृतकों के परिजनों को ₹200000 और घायलों को उपचार कराने का आदेश दिया है।
कोहरे के चलते तीन वाहन टकराए
मौके पर पहुंचे एसएसपी के अनुसार घटना ओवरटेक करने को लेकर सामने आ रही है। जिसमें 3 वाहनों की टक्कर हुई है घटना में मृतकों की संख्या 10 हो गई है जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें।
