कोरोना के नए स्ट्रेन का लगातार विस्तार होता जा रहा है। डॉक्टर्स के मुताबिक यह स्ट्रेन कोरोना के मुकाबले 70 गुना ज्यादा प्रभावित करने वाला है। मेरठ में इस स्ट्रेेन के मरीजों की संख्या सोमवार को पांच हो गई। कुछ दिन पूर्व दो वर्ष की बच्ची इससे संक्रमित मिली थी उसके बाद उसके माता पिता रिपोर्ट में संशय होने पर दिल्ली लैब के लिए भेजा गया थाा वहीं, उनके रिश्तेदार के भी सैंपल भेजे गए थे। आज चारों में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है।

जानकारी के मुताबिक टीपी नगर थाना क्षेत्र के संत विहार मोहल्ले में कुछ दिन पूर्व डाई साल की बच्ची संक्रमित मिली थी। उसके माता-पिता का टेस्ट करने पर रिपोर्ट में कुछ संशय था। जिसके बाद बच्ची के माता-पिता व उनके बलवंतनगर निवासी दो रिश्तेदारों की रिपोर्ट दिल्ली स्थित लैब में भेजी गई थी। सोमवार को चारों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। चारों में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। चार नए केस मिलने पर अब नए स्ट्रेन के मरीजों की संख्या कुल 5 हो गई है।
रिपोर्ट आने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क
तीन मरीजों के बाद अब उन्हीं के दो दो रिश्तेदारों में नए संक्रमण मिलने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। वहीं, डॉक्टर भी सतर्कता बरतने की बात कह रहे है। जिला स्वास्थ्य विभाग भी इस संक्रमण को रोेकने के लिए रणनीति बना रहा है।
