विद्युत सयुंक्त संघर्ष समिति के 5 अक्टूबर से शुरू हुए कार्य बहिष्कार में शामिल होने पर निविदा संविदा कर्मचारी सेवा समिति मेरठ और विद्युत संविदा कर्मचारी संघ मेरठ ने शामली जिला अध्यक्ष अमित पवार को जिला अध्यक्ष पद से हटाते हुए उनकी सदस्यता समाप्त कर दी है।
निविदा संविदा सेवा समिति ने के मीडिया प्रभारी ने मो. काशिफ ने बताया कि समिति के पदाधिकारियों और प्रदेश के संविदा कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से इस कार्य बहिष्कार में शामिल न होने का निर्णय लिया था, लेकिन इसके बाद भी अमित पंवार इस कार्य बहिष्कार में शामिल हुए। इसके चलते समिति पदाधिकारियों ने संबंध में आदेश जारी करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है। यदि भविष्य में अमित पंवार ने संगठन के लेटर हेड का दुरुपयोग किया तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

