सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी.सिंह एवं लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा.रोहित रविंद्र को मेरठ एनसीआर रत्न से सम्मानित किया। 42 वें सम्मान समारोह का आयोजन ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल की ओर से किया गया। इसमें ही दोनों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जस्टिस राजेश टंडन ने विशिष्ट अतिथि उप्र. श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला एवं कार्यक्रम आयोजक अधिवक्ता प्रकाश निधि शर्मा ने संयुक्त रूप से कुलपति ब्रिगेडियर डाॅ. वीपी सिंह एवं लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डाॅ. रोहित रविंद्र को मेरठ एनसीआर रत्न अवार्ड से सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें – मेरठ: मुखिया गुर्जर ने राम मंदिर के लिए दान किए 1 लाख 121 रुपये।
कुलपति ब्रिगेडियर डाॅ. वीपी सिंह ने ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता के भाव से अपने विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन कर रहा है इसके अतिरिक्त मानवाधिकार के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज के द्वारा विशेष कार्य किया जा रहा है।
जिसमें विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित निःशुल्क विधि परामर्श केन्द्र द्वारा न्याय व्यवस्था को सर्वसुलभ बनाकर समाज उत्थान के कार्य किये जा रहे है। उन्होंने विशेष बताया कि कोरोना काल में सुभारती अस्पताल द्वारा क्षेत्रवासियों को चिकित्सीय सेवा से लाभान्वित किया गया है । उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय भव्यानिधि शर्मा को नमन करते हुए ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल को धन्यवाद ज्ञापित किया।
लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र ने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात कि ऑल इंडिया कांफ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल के 42 वें सम्मान समारोह में देश निमार्ण में अग्रणीय भूमिका निभाने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया गया है। इस दौरान सुभारती विवि. की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. शल्या राज, सुभारती लॉ कॉलेज के प्राचार्य डा. वैभव गोयल भारतीय, डा. मनोज त्रिपाठी व शुभम मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
