राजधानी लखनऊ में स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सड़क सुरक्षा माह समापन कार्यक्रम मेरठ जिले के MIET के Road safety club को बेस्ट रोड सेफ्टी अवार्ड से नवाजा गया। यह अवार्ड प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश अवस्थी, परिवहन आयुक्त धीरज साहू, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य देवेंद्र सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से दिया।
उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्रालय द्वारा भारतीय सड़क सुरक्षा अभियान पिछले 9 महीने से चलाया जा रहा था। अभियान के अंतर्गत विभिन्न सड़क सुरक्षा संबंधित जन जागरूकता कार्यशाला एवं प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमें MIET road safety club ने भी प्रतिभागीता किया। उत्तर प्रदेश में 20 जोन बनाए गए थे, जिसमें 200 कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों के रोड सेफ्टी क्लब ने प्रतिभाग किया था। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए MIET road safety club को बेस्ट रोड सेफ्टी क्लब अवार्ड मिला।
इस दौरान एमआईईटी के रोड सेफ्टी क्लब के डिस्टिक कोऑर्डिनेटर सत्यम गर्ग, टीम लीडर अपूर्व भाटिया, कोऑर्डिनेटर संदीप सिरोही रहे। एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ. मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक डॉ. डीके शर्मा, कोऑर्डिनेटर संदीप सिरोही ने बधाई दी।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
