उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले के गंगानगर (Ganganagar) क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने आया एक छात्र (Student) संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ थाने (Police Station) पहुंचे और छात्र की गुमशुदगी दर्ज करवाई।

खतौली थाना क्षेत्र के अंतवाड़ा गांव निवासी सुधीश कुमार जानसठ स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है। उनका इकलौता बेटा 18 वर्षीय मुकुल पटेल गंगानगर मेन डिवाइडर रोड स्थित प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बीएससी (Bsc) सैकेंड ईयर का छात्र है।
परीक्षा देने के लिये मोबाइल फ़ोन घर छोड़कर आया था
परिजनों ने बताया कि वह मंगलवार को यूनिवर्सिटी में अपनी परीक्षा देने आया था। इस दौरान परीक्षा की वजह से छात्र अपना फोन भी घर छोड़कर आया था।

जब वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजन किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए थाने पहुंचे और तहरीर दी। वहीं बुधवार दोपहर तक छात्र का कुछ पता नहीं चलने पर परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचे।
उन्होंने पुलिस से छात्र की बरामदगी की मांग की। वहीं इंस्पेक्टर बिजेन्द्र पाल सिंह राणा ने बताया कि छात्र को किसी छात्रा ने साकेत चौपले के पास ई-रिक्शा से उतरते हुए देखा था। छात्र का पता लगाने के लिए सीडीआर समेत कई बिन्दुओं पर जांच की जा रही है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें।
