MEERUT में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 142 तक पहुंच गई है। रविवार को एक साथ 26 सैंपल पॉजिटिव आने के बाद सीएमओ डॉक्टर राजकुमार ने पूरे शहर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इस मतलब यह हुआ कि अब पूरा मेरठ शहर, हर कॉलोनी, हर गली, हर मोहल्ला हॉटस्पॉट बन गया है। मेडिकल कॉलेज की लैब में रविवार को 238 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें 25 पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा 1 की पुष्टि निजी लैब से हुई है। चिंता की बात यह है कि नवीन मंडी के 25 सैंपलों में से 12 आढ़ती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने मेरठ को कंटेंमेंट जोन घोषित किए जाने के बाद सोमवार से खुलने वाले कायार्लयों को अगले आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने को कहा है।
मुकेश सिंघल समेत 30 भाजपाइयों की रिपोर्ट आज आएगी
डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि रविवार को रजबन, हस्तिनापुर, तारापुरी समेत कई स्थानों से 263 सैंपल लिए गए थे। भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल समेत 30 भाजपाइयों के भी सैंपल लिए गए थे। जिसकी रिपोर्ट को लेकर भाजपाइयों में रातभर खलबली रही। सीएमओ ने बताया भाजपा कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट सोमवार को जारी होगी।
नवीन मंडी कोरोना का केंद्र फिर भी MEERUT प्रशासन मौन
नवीन मंडी कोरोना का केंद्र बन चुकी है। यहां संक्रमण का खतरा कितना बड़ा हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नवीन मंडी से जो 150 रैंडम सैंपलिंग हुई थी, उसमें अभी सिर्फ 50 की ही जांच रिपोर्ट अभी आई है। इनमें 12 आढ़ती संक्रमित मिले हैं। ऐसे में डर है कि बाकी 100 रिपोर्ट में से कितनी पॉजिटिव आएगी। ऐसे में संक्रमण की बहुत लंबी चेन भी बन सकती है। सोमवार को कोरोना संक्रमितों की और बढ़ सकती है।
खबरीलाल की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android, iOS Progressive News App के साथ अपने मोबाइल पर… क्लिक करें और जानें कैसे डाउनलोड करें Progressive News App
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi
