मेरठ : नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, ब्रांडेड कंपनियों का लेबल लगाकर बेचते थे, 11 गिरफ्तार, 50 लाख का माल भी बरामद

 | 

मेरठ नकली सामान का हब बनता जा रहा है। नकली कपड़ों के बाद अब मेरठ पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। कंकरखेड़ा के कासमपुर में पकड़ी गई इस फैक्ट्री से पुलिस ने 11 आरोपियों को पकड़ते हुए 50 लाख रुपये की नकली शराब बरामद की है। पुलिस के मुताबिक ब्रांडेड कंपनियों की इस नकली शराब की सप्लाई शहर के 25 होटलों और वेस्ट यूपी के 21 ठेकों होती थी। पुलिस ने तीन होटल स्वामियों को भी पकड़ा है। इनके पास से QR Code, रैपर, खाली बोतल और शराब बनाने के उपकरण भी शामिल हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि अंग्रेजी शराब के गोदाम से रजिस्टर बरामद किए हैं। इनमें कई बड़े होटलों के नाम लिखे हैं, जिनके बार में नकली शराब परोसी जा रही थी। बताया जा रहा है कि नकली शराब 30 से 40 फीसद कम रेट पर बेची जाती है।

पुलिस ने बताया कि मेरठ के कंकरखेड़ा के कासमपुर में चल रही अंग्रेजी शराब और बियर की फैक्ट्री में ही नकली शराब बनाई जा रही थी। फैक्ट्री के गार्ड और कर्मचारी असली शराब फैक्ट्री से शराब की बोतल और रैपर चोरी करते थे और इसमें नकली शराब भर उन पर रैपर लगाकर होटल और ठेकों पर बेच देते थे।

एसएसपी अजय साहनी को नकली शराब बनाने की फैक्ट्री की जानकारी मिली, जिस पर बीते 5 दिन से क्राइम ब्रांच की टीम को आपरेशन में लगाया गया। रविवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने फैक्ट्री में छापा मारकर गोदाम में एक डीसीएम में भरी नकली शराब बरामद की है। पुलिस ने असली शराब फैक्ट्री के गार्ड और कर्मचारियों समेत 11 लोगों को पकड़ लिया है। इसमें रोडवेज के पास स्थित तीन होटलों के स्वामी भी शामिल हैं।

फैक्ट्री में Royal Stag, Royal Challenge, Blenders Pride, Antiquity Blue Ultra Premium, Jani Walker Red Label, Black and White Skach, Teachers Skach, Jani Walker Black Label समेत कई ब्रांडेड कंपनी की व्हिस्की रम और स्कॉच मिली है।

आरोपियों ने बताया कि लाकडाउन से ही होटलों और शराब के ठेकों पर अंग्रेजी शराब पहुंचाई जा रही थी। यह गैंग करोड़ों रुपये की शराब बेच चुका है। बताया कि पकड़ी गई शराब की खेप दिल्ली और एनसीआर में पहुंचानी थी।

असली फैक्ट्री के संचालक अजय कुमार ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है। जो कर्मचारी और गार्ड इस मामले में शामिल मिलेंगे, सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।