उत्तर प्रदेश कि मेरठ जिला न्यायालय ने एसिड अटैक के मामले में एक मिसाल कायम की है। जिसमें कोर्ट ने 25 माह पूर्व हुए एसिड अटैक के मामले पर सुनवाई करते हुए 6 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं, तीन-तीन लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।

मामला मेरठ जिले के परतापुर का है। जानकारी के अनुसार परतापुर क्षेत्र निवासी युवती पास के संत विवेकानंद स्कूल में नौकरी करती थी। आरोप था कि स्कूल प्रबंधक अजब सिंह ने दो साल पहले युवती के साथ छेड़खानी की। युवती ने नौकरी छोड़ दी। जिससे नाराज अजब सिंह और उसके चार साथियों ने 22 नवंबर 2018 को युवती पर तेजाब फेंक दिया।
भारत में बंद होगा Whatsapp! नई पॉलिसी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर।
चेहरा हो गया बेकार
एसिड अटैक के चलते युवती का चेहरा खराब हो गया। युवती ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमे स्कूल प्रबंधक सहित 6 आरोपी जेल गए थे। जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही थी। जिला शासकीय अधिवक्ता मुकेश मित्तल ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोर्ट ने इस मामले में आरोपी अजब सिंह, अंकित, रिंकु, रोहित, रवि और आरोपियों को तेजाब बेचने वाले श्रवण नाम के दुकानदार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
कोर्ट ने सभी आरोपियों पर तीन-तीन लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। उधर, फैसले के बाद अदालत के बाहर खड़ी पीड़िता और उसके परिवार के लोगों ने संतोष जाहिर किया।
आरोपियों ने पीड़िता को डराया, धमकाया लालच दिया
पीड़िता ने बताया कि मुकदमे की सुनवाई के दौरान आरोपियों ने उसे डराया, धमकाया और लालच दिया। मगर वह हिम्मत नहीं हारी। पीड़िता के अनुसार उसके परिजनों ने आर वक्त में उसका साथ दिया, जिससे उसकी हिम्मत और बढ़ गयी और वह आरोपियों के सामने डटकर खड़ी रही। पीड़िता ने कहा कि एसिड अटैक पीड़िताओं के परिजनों को हमेशा उनके साथ रहकर हिम्मत बढ़ाते रहना चाहिए।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें।
