मेरठ के दंपति ने 70 लोगों से ठगे 20 करोड़, बिटक्वाइन में निवेश से मोटे मुनाफे का दिया था लालच

 | 

मेरठ निवास एक दंपती ने देशभर के 70 से ज्यादा लोगों के साथ 20 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर ली। पीड़ितों का आरोप है कि मेरठ के मोदीपुरम निवासी इस दंपति ने अपने जयपुर निवासी एक साथी के साथ मिलकर बिटक्वाइन में निवेश और मोटे मुनाफे व विदेश यात्रा का लालच देकर उनकी रकम हड़प ली। इस मामले में गाजियाबाद की नंदग्राम और कविनगर पुलिस ने मोदीपुरम, मेरठ की लोटस टावर सोसायटी में रहने वाले नवनीत सांगवान, उसकी पत्नी पूजा और जयपुर के रहने वाले शुभम नावडिया के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : लोकसभा में राहुल गांधी ने तोड़ी संसद की मर्यादा, स्पीकर की अनुमति के बिना किया यह काम

ठगी की कहानी पीड़ितों की जुबानी

  • 8 लाख लगाओ, 6 माह बाद मिलेगा 25 तोला सोना, फिर चेक तक बाउंस हो गया

शिकायत करने वाले पहले पीड़ित गाजियाबाद की महिंद्रा एनक्लेव के रहने वाले महेंद्र कुमार हैं। महेंद्र ने बताया कि उनके एक रिश्तेदार ने जनवरी 2019 उसकी मुलाकात नवनीत और उसकी पत्नी से करवाई थी। आरोप है की नवनीत ने उन्हें बिटक्वाइन के बारे में जानकारी दी। नवनीत ने बताया कि वे अपने दोस्त शुभम के साथ मिलकर वर्चुअल करेंसी बिटक्वाइन ट्रेडिंग का कारोबार करते हैं। उनके कई साथी भी इस काम में अपना पैसा लगाकर मोटा मुनाफा कमा चुके हैं। इतना ही नहीं निवेश करने वाले कई लोगों को विदेश यात्रा भी करवाई गई है।

नवनीत के कहने पर मैंने जून 2019 में 8 लाख 40 हजार रुपये निवेश करने के लिए उसे दिए। इसके अलावा मेरे भाई सुरेंद्र और रिश्तेदार कुलदीप ने भी लाखों रुपये लालच में आकर निवेश किए। नवनीत ने उन्हें बताया था कि 8 लाख 40 हजार रुपये निवेश करने पर 6 माह बाद उन्हें 10 लाख 8 हजार रुपये या फिर 25 तोला सोना मिलेगा, लेकिन 6 माह बीतने के बाद न उन्हें सोना मिला न उनकी रकम लौटाई।

महेंद्र, ठगी के शिकार पीड़ित

महेंद्र का आरोप है कि पैसे के बारे में पूछने पर नवनीत और उसकी पत्नी कोई जवाब नहीं देते थे, कई बार टोकने के बाद दंपति ने उन्हें 8 लाख 40 हजार का चेक दिया, लेकिन वह बाउंस हो गया।

  • झांसा देने के लिए तीन बार विदेश घुमाया

नंदग्राम थानाक्षेत्र के गांव नगला फिरोजपुर मोहनपुर निवासी उपेंद्र सिंह का कहना है कि 2018-19 में मुनाफे के लालच में आकर उन्होंने, उनके रिश्तेदारों व परिचितों ने करीब दो करोड़ रुपये नवनीत के कहने पर बिटक्वाइन के काम में निवेश कर दिए। कुछ दिन उन्हें रकम वापस मिली, लेकिन बाद में पैसा आना बंद हो गया।

आरोपियों ने मुझे मुनाफे के साथ-साथ मुफ्त विदेश यात्रा का लालच भी दिया था। वर्ष 2019 में नवनीत और शुभम मुझे तीन बार थाईलैंड घुमाने भी ले गए थे। कुछ दिन तो रकम भी आई थी, लेकिन फिर वह भी बंद हो गई। नवनीत ने 1 करोड़ लौटाने की बात कही थी, मैंने तकादा किया तो उन्होंने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया। आज तक मेरी रकम नहीं मिली। मेरे सर्किल, मेरे गांव के डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों के इस दंपति और शुभम ने करीब 9 करोड़ रुपये ठगे हैं।

उपेंद्र सिंह, ठगी के शिकार

उपेंद्र ने बताया कि मुनाफे के लालच में मैंने बैंक से कर्ज लेने के साथ ही रिश्तेदारों व जानकारों से पैसा लेकर नवनीत के पास निवेश किया था। अब उस पैसे को चुकाने में जमीन तक बेचनी पड़ गई। हमारा पैसा लौटाने की बजाय नवनीत और उसकी पत्नी धमकी देते हैं।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।