मेरठ (Meerut) में कोरोना का नया स्ट्रेन (Corona New Strain in meerut) तेजी से पांव पसार रहा है। बुधवार को जिले के बलवंत एनक्लेव में रहने वाले 6 और सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इससे पहले ब्रिटेन से लौटी टीपी नगर के संत विहार की रहने वाली 2 साल की बच्ची और उसके माता पिता, बलवंत नगर के रहने वाले बच्ची के फूफा और उनके बेटे के अलावा यहीं के रहने वाले 4 लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला था। मेरठ में अब तक 15 मरीजों में यह खतरनाक स्ट्रेन मिल चुका है।

भारत में अब तक कोरोना के नए वैरियंट के 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि भारत में 102 लोगों को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के लिए किए गए टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। 11 जनवरी तक देश में कोरोना वायरस के इस नए प्रकार से संक्रमित लोगों की संख्या 96 थी।
कोरोना वायरस के ब्रिटिश वैरियंट की उपस्थिति पहले से ही डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर सहित कई देशों द्वारा बताई गई है। आज स्ट्रेन आम कोरोना वायरस से 70 गुना ज्यादा संकामक है।
देश में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार
पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,968 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 1.04 करोड़ हो गई है, जिसमें से एक करोड़ 1 लाख 29 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 96.51 प्रतिशत हो गई है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
