दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती मेरठ में एक आढ़ती की शुक्रवार को कोरोनावायरस से मौत हो गई। यह आढ़ती मेरठ के नवीन सब्जी मंडी में कारोबार करते थे। आढ़ती की उम्र 55 वर्ष थी।
20 अप्रैल को इनकी कोरोना जांच रिपोर्ट मेरठ में निगेटिव आई थी। फिर 25 अप्रैल को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में जांच के दौरान इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। ये तभी से वहीं पर भर्ती थे। ऐसे में मेरठ में अब 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। आढ़ती श्रीराम पैलेस नवीन मंडी के पास रहते थे, क्षेत्र को सील करने की तैयारी की जा रही है। यह क्षेत्र भी मेरठ में अब नया हॉटस्पॉट बन जाएगा। सब्जी मंडी को भी सैनिटाइज किया जा रहा है
