मेरठ में जहाँ कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जाने खतरा बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ लगातार मरीजों के स्वस्थ होने से थोड़ी राहत भी है। मेरठ में सोमवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए, इन्हें मेडिकल कॉलेज से छुट्टी मिल गई है। इनमें 2 महिलाएं रिहाना और आयशा, जबकि एक पुरुष अब्दुल सत्तार शामिल हैं।
अब तक मेरठ में 59 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। जबकि 156 संक्रमित केस अब तक मिल चुके हैं। 7 कि मौत हो चुकी है। रविवार को जहां एक दिन में 26 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे वहीं सोमवार को 14 नए मामले अब तक सामने आ चुके हैं।
