उत्तर प्रदेश के मेरठ में परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी(MIET) के फार्मेसी विभाग फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। फ्रेशर पार्टी में सभी स्टूडेंटस ने टैलेंट दिखाया। फ्रेशर पार्टी का शुभांरभ कॉलेज के चैयरमेन विष्णु शरण, वाइस चैयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ. आलोक चौहान, प्रिसिंपल डॉ. हिमांशु शर्मा, प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ. नीरजकांत शर्मा ने मां सरस्वती क समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया।
रैंप वॉक पर बिखरा जलवा
फ्रेशर पार्टी में जूनियर छात्रों ने परिचय, टैलेंटेड और प्रश्नोत्तरी राउंड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उसके बाद रैम्प वॉक पर छात्राओं ने जमकर जलवा बिखेरा। सीनियर छात्रों ने डांस, मिमिक्री, सिंगिंग की। ढोल की थाप पर सीनियर्स और जूनियर्स छात्र जमकर नाचे। अभिषेक उपाध्याय एवं स्नेहा शर्मा को मिस्टर व मिस फ्रेशर चुना गया। वहीं मिस्टर कैरिजमेटिक रोहित सिंह और मिस कैरिजमेटिक प्रतिभा को चुना गया और फलक अंसारी मिस्टर चार्मिंग एवं एसार सैफी मिस ग्लोरी रहे।
इस अवसर पर मंजरी वर्मा, शीतल सिंह, जॉनी पवार, सोमेन पाल का आदि का सहयोग रहा। मंच संचालन अंकित सिंह,स्तुति पाल, जतिन व स्वाति ने किया।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
