अधिवक्ता ओमकार तोमर की आत्महत्या में नामजद भाजपा विधायक दिनेश खटीक ( BJP MLA Dinesh khateek) और अन्य आरोपियों की गिरफ्तरी की मांग को लेकर मंगलवार को मेरठ के वकीलों ने पैदल मार्च किया। बड़ी संख्या में वकील पैदल मार्च करते हुए एडीजी कार्यालय (ADG office meerut) पहुंचे और यहां धरने पर बैठ गए। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक आरोपी विधायक और अन्य नामदज लोगों की गिरफ्तरी नहीं होगी वे काम पर नहीं लौटेंगे।

दरअसल आरोपियों पर कार्रवाई न होने से नाराज अधिवक्ता क्रमिक अनशन कर रहे हैं। सोमवार को वकीलों ने रजिस्ट्री कार्यालय में काम नहीं होने दिया था। इसी क्रम में मंगलवार को उन्होंने पैदल मार्च निकालकर एडीजी कार्यालय पर धरना दिया। अधिवक्ताओं का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल एडीजी से मिलने भी पहुंचा और उनसे आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को इस मामले को लेकर दोनों बार संगठनों की आम सभा भी हुई।
यह भी पढ़ें – यूपी: शबनम की फांसी पर अमरोहा सेशन कोर्ट में सुनाई आज।
मेरठ बार एसोसिएशन (Meerut BAR ) के अध्यक्ष महावीर त्यागी और महामंत्री सचिन चौधरी ने बताया कि आंदोलन के बावजूद पुलिस कोई गिरफ्तारी नहीं कर रही है। भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि भी केवल एक पक्ष की बात सुनकर पुलिस पर गिरफ्तारी न करने का दबाव बना रहे हैं।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
