उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले (Meerut district) के मवाना (mawana) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सठला गांव (सठला) में सोमवार शाम को दबिश देने गई पुलिस(police) पर हमला कर दिया। गोकशों ने पशु बांधने वाली रस्सी का फंदा बनाकर महिला कांस्टेबल के गले में लपेट दिया और कांस्टेबल दूर तक घसीटा। इतना ही नहीं आरोपियों ने पुलिस पर पथराव भी किया।

टीम ने महिला कांस्टेबल को किसी तरह बचाया और घटना की सूचना कंट्रोलरूम को दी। कुछ ही देर में कई थानों की पुलिस फ़ोर्स मौके पट पहुंच गई। जानकारी के अनुसार फ़ोर्स ने दो महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
3 थानों की पुलिस फ़ोर्स ने संभाली स्थिति
घटना मेरठ जिले के मवाना थाना (Mawana area) क्षेत्र के सठला गांव की है। जानकारी के अनुसार थाना पुलिस गोकशी की सूचना पर शाम को गांव में दबिश देने पहुंची। पुलिस को देखते ही गोकशों ने पुलिस टीम घेर लिया और हमला कर दिया ।आरोपियों ने महिला कांस्टेबल के गले में पशु बांधने वाली रस्सी का फंदा बनाकर डालकर दिया और उसे घसीटने लगे।
यह देख किसी तरह साथी पुलिसकर्मियों ने कांस्टेबल को बचाया और कंट्रोल रूम व उच्चाधिकारियों को हमले की सूचना दी। गोकशों ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया। सूचना पर बहसूमा, हस्तिनापुर और परीक्षितगढ़ थाने की फ़ोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति संभाली।
भारी मात्रा में मांस, औजार और अन्य सामान बरामद
भारी पुलिस फ़ोर्स ने मौके पर स्थिति संभालते हुए बड़ी मात्रा में मांस बरामद किया। पुलिस ने मौके से कटान में काम आने वाले औजार, 3 बाइक, प्लास्टिक के पैकेट सहित अन्य सामान बरामद किया है। वहीं, पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दी।
3 गिरफ्तार, 10 नामजद किये, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस से मिली जानकारी कर अनुसार मौके से दो महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, सठला निवासी उवेश, अमजद कुरैशी,आफरिन, आफाक कुरैशी, महराज, जसीम कुरैशी, डिर्रा उर्फ फिरोज कुरैशी, जैद कुरैशी, फुरकान कुरैशी, इकराम कुरैशी आदि समेत कुल 10 आरोपियों पर गम्भीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
