कोरोना का खात्मा करने के लिए देशभर में 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू होना है। मंगलवार को दिल्ली, लखनऊ समेत देश के 15 शहरों में कड़ी सुरक्षा में सीरम इंस्टीट्यूट में बनी 56 लाख से ज्यादा कोविशील्ड पहुंच गई थी। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में 1.5 लाख वैक्सीन पहुंची थीं। बुधवार को मेरठ में भी कोरोना वैक्सीन कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से पहुंच गई।

मेरठ में कोरोना वैक्सीन हरियाणा के करनाल से आई है। यहां जिला अस्पताल में बनी मुख्य कोल्ड चेन में वैक्सीन रखी जाएगी। बता दें कि 16 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के लिए मेरठ में दो बार कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन हो चुका है। मेरठ में पहले चरण में करीब 19 हजार लोगों का टीकाकरण होगा, जो तीन दिन में पूरा होगा।
मेरठ में तीन दिनों तक वैक्सीन को कोल्ड चेनों में रखने के बाद 16 जनवरी को 12 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू होगा। पहले दिन यानी 16 जनवरी को 12 सौ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। बता दें कि उत्तर भारत में हर जगह वैक्सीन करनाल से भेजी जाती है।
Meerut : बलवंत में 6 और लोगों में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, अब तक 15 लोग मिले संक्रमित
बुधवार दोपहर को मेरठ में कोरोना वैक्सीन का इंसुलेटेड वाहन सुरक्षा के बीच। यहां जोनल डिपो में भंडारण करने के बाद सभी जिलों के लिए जरूरी डोज भेजी जाएगी। मेरठ की सभी 28 कोल्ड चेनों को अपग्रेड किया गया है। यहा पर वैक्सीन का भंडारण -2 से -8 डिग्री सेल्सियस के बीच किया जाएगा। जिले में तीन हजार लीटर से ज्यादा भंडारण की क्षमता है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
