भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के सहयोगी की शुक्रवार को कोरोना से मौत हो गई। गुरुवार को हालात बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली रेफर किया गया था। 2 सप्ताह पहले उनके पिता की भी कोरोना के कारण जान चली गई थी। यह कोरोना से मेरठ में 10वी मौत है। इतना ही नहीं गुरुवार को जिन 10 लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई थी उसमें उनकी माता भी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक विभांशु वशिष्ठ भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के सहयोगी थे, वे साबुन गोदाम क्षेत्र में रहते थे। बीते अप्रैल माह में उनके पिता को कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद भाजपाइयों में हड़कंप मच गया था। अगले दिन विभांशु और उनके भाई की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। कुछ दिन बाद विभांशु के पिता राकेश शर्मा की इलाज के दौरान मेडिकल में मौत हो गई थी। विभांशु और उनका भाई तब से ही मेडिकल में भर्ती थे। जिसके बाद गुरुवार को हालात बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया था, जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। उनके भाई व संपर्क में आए अन्य संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।
