लॉकडाउन (lockdown) में प्रेमी से शादी करने के लिए एक युवती घर छोड़कर भाग आई। युवती ने फोन कर प्रेमी को इसकी सूचना दी जिसके बाद दोनों थाने पहुँच गए और परिजनों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई।
मामला है मेरठ के सरधना का, युवक ने बताया कि वह रंगाई पुताई का काम करता है। एक साल पहले वह एक घर युवती के घर में पुताई करने गया था, इसी दौरान उसकी युवती से दोस्ती हो गई जो प्यार में बदल गई। जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया, लेकिन दोनों के अलग अलग सम्प्रदाय से जुड़ा होने के कारण परिजनों ने इससे इंकार कर दिया
Lockdown में मिल भी नहीं पा रहे थे
युवक ने बताया कि बाद में उसके परिजन तो मान गए, लेकिन युवती के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया और उन्हें रिश्ता खत्म करने की हिदायत दे दी। युवक ने बताया कि युवती के परिजन युवती पर नजर रखने लगे और उन्हें बात भी नहीं करने दे रहे थे। लॉकडाउन के कारण वे मिल भी नहीं पा रहे थे, इसीलिए उन्होंने घर छोड़ने का फैसला किया। गुरुवार को मौका पाकर युवती घर से भाग आई और किसी तरह सरधना पहुंच गई। यहां उसने युवक को फोन इसकी जानकारी दी
इसके बाद युवक उसके पास पहुंचा। यहां से दोनों थाने पहुंचे और खुद को बालिग बताते हुए एक साथ रहने की बात करते हुए पुलिस से सुरक्षा मांगी। पुलिस ने फोन कर दोनों के परिजनों को कोतवाली बुला लिया। यहां दोनों के परिजन उन्हें समझाने में लगे रहे, लेकिन दोनों ने घर जाने से मना कर दिया। थानाध्यक्ष उपेंद्र मलिक का कहना है कि दोनों पक्षों में बातचीत चल रही है। यदि कोई फैसला नहीं होता तो पुलिस आगे की कार्रवाई की करेगी।
