मेरठ MEERUT में कोरोना से 4 दिन में लगातार 4 मौत हो चुकी हैं। मंगलवार को मेडिकल में एक और संक्रमित ने दम तोड़ दिया है। अब जिले में मौत का आंकड़ा 9 हो गया है। मेरठ से पहले आगरा में 16 मौत हो चुकी है। हालांकि आगरा में 2.5% संक्रमित ही दम तोड़ रहे हैं, जबकि मेरठ में 5% संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
मंगलवार को जिस संक्रमित की मौत हुई वह बेगमबाग का रहने वाला सब्जी वाला बताया जा रहा है। इससे पहले सोमवार को ब्रह्मपुरी के 30 वर्षीय युवक ने दम तोड़ा है। वहीं रविवार को इस्लामाबाद के 57 साल के कारोबारी की मौत हुई थी। इन दोनों की मौत के बाद पॉजीटिव रिपोर्ट आई थी। वहीं रविवार को दिल्ली में भर्ती मेरठ के सब्जी कारोबारी ने दम तोड़ दिया था। मेरठ में इनकी रिपोर्ट निगेटिव बताई थी, जबकि दिल्ली में पॉजीटिव आई, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
मेरठ में पिछले 4 दिन में 62 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें रविवार को सर्वाधिक 26, सोमवार को 24 व मंगलवार को 11 मरीज मिले थे। जिले में अब पॉजीटिव केस 177 हो गए हैं।1

Barkha Verma
06/05/2020 at 16:50
Thanku khabrilal for updated us in these hard days
khabreelal
06/05/2020 at 17:40
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हमारी खबरों के अलर्ट के लिए डाउनलोड कीजिए हमारी न्यूज एप और नोटिफिकेशन ऑन कीजिए ताकि आपको तुरंत खबरों की जानकारी मिल सके।