मेरठ में कोराना से एक और मौत हो गई। यह पांचवी बार है जब मरीज की मौत के बाद पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है। ऐसे में स्थिति खतरनाकर होती जा रही है और स्वास्थ्य विभाग की स्क्रीनिंग पर सवाल उठ रहे हैं। मेरठ में यह कोरोना से आठवीं मौत है।
मृतक बृह्मपुरी क्षेत्र का रहने वाला था और मेडिकल की इमरजेंसी में भर्ती था। सोमार देर रात उसकी मौत हो गई। मंगलवार दोपहर को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले शनिवार को मेडिकल के ही इमरजेंसी वार्ड में भर्ती इस्लामाबाद निवासी 58 वर्षीय व्यापारी की भी मौत हो गई थी। उनकी भी रिपोर्ट बाद में पॉजिटिव आई थी।
