मेरठ में बुधवार को मेरठ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100 पार कर गया है। अब तक जिले में 102 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। बुधवार को 5 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
मेरठ में अब तक 5 की मौत हो चुकी है वहीं 48 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वही बुधवार को 3 और मरीजों को छुट्टी देने की तैयारी की जा रही है।
इससे पहले मंगलवार को 3 महिलाओं समेत चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
