मेरठ में कोरोना का नया स्ट्रेन तेजी से पांव पसार रहा है। टीपीनगर के संत विहार की ढाई साल की बच्ची के बाद अब रुड़की रोड स्थित बलवंत एनक्लेव में रहने वाले पिता पुत्र में भी कोरोना का खतरनाक नया स्ट्रेन मिला है। मेरठ में अब तक कोरोना के इस खतरनाक रूप के 3 केस मिल चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटेन से आए लोगों के एक रिश्तेदार इंद्रप्रस्थ एस्टेट में रहते हैं। हाल ही में वहां एक पारिवारिक कार्यक्रम का भी हुआ था, जिसमें ब्रिटेन से आए लोग भी शामिल हुए, जो बाद में कोरोना संक्रमित मिले। अब इन लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच में लगातार संक्रमित सामने आ रहे हैं। इसी तरह बलवंत एनक्लेव में भी संपर्क के लोगों की जांच में कई संक्रमित आ चुके हैं। अब तक रुड़की रोड के इन दोनों कॉलोनियों में 13 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 3 लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है।
बता दें कि कोरोना का यह नया स्ट्रेन आम कोरोना वायरस से 70 फीसदी तक ज्यादा संक्रामक है जबकि 60 फीसदी ज्यादा खतरनाक भी है। पूरी दुनिया में कोरोना के इस नए रूप से दहशत है।

Leave a Reply