उत्तप्रदेश में एक के बाद एक बड़े अपराधियों को पुलिस एनकाउंटर में मार गिरा रही है। सोमवार को प्रदेश में विकास दुबे के स्टाइल में एक और एनकाउंटर हुआ, जिसमें पुलिस ने कस्टडी से भाग रहे बदमाश को ढेर कर दिया। यह बदमाश और कोई नहीं बल्कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह (Ajeet Singh Murder Case) की सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर गिरधारी उर्फ़ कन्हैया (Shooter Girdhari) था।
वेलेंटाइन डे पर सनका आशिक, कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर बोला ‘आई लव यू बाबू’
पुलिस (Police) ने सोमवार तड़के हुए एनकाउंटर में कन्हैया को ढेर कर दिया। दरअसल लखनऊ पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान अजीत सिंह की हत्या में इस्तेमाल असलहे को बरामद करने के लिए कन्हैया को खरगापुर ले जा रही थी। बताया जा रहा है कि खरगापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस टीम गाड़ी से उतर ही रही थी कि कन्हैया ने सब इंस्पेक्टर अख्तर उस्मानी की नाक पर अपने सिर से ज़ोरदार टक्कर मारी। अचानक हुए इस हमले में एसआई अख़्तर ज़मीन पर गिर गए और गिरधारी उनकी पिस्टल लेकर भागने लगा।
इस दौरान सीनियर सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने अपनी टीम के साथ कन्हैया का पीछा किया तो कन्हैया ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कन्हैया की घेराबंदी कर ली। पुलिस ने कन्हैया से आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकीज उसने फिर फायरिंग कर दी।
जवाबी फायरिंग में ढेर हुआ गिरधारी
पुलिस के मुताबिक जवाबी कार्रवाई में चलाई गई गोली कन्हैया को लग गई। पुलिस टीम उसके पास गई तो उसकी सांसें चल रही थी. पुलिस घायल कन्हैया को लोहिया अस्पताल ले गई जहां पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दिल्ली पुलिस ने किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि 6 जनवरी को लखनऊ में पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की सनसनीखेज हत्या के मामले का मुख्य शूटर कन्हैया 11 जनवरी को नई दिल्ली में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद वह 13 फरवरी से 16 फरवरी तक लखनऊ पुलिस की कस्टडी रिमांड पर था। अजीत सिंह की हत्या में इस्तेमाल असलहे की बरामदगी के लिए ले जाते समय गिरधारी ने भागने की कोशिश की और मारा गया।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
