फतेहपुर में पुलिस ने एक गरोह का खुलासा किया है। जिनके पास से चोरी की 9 बाइक बरामद हुई हैं। एसपी ने प्रेसवार्ता में बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगा है।
मामला फतेहपुर जिले का है। एसपी ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस ने एक घटना के बाद 48 घंटे में एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए 3 आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट लगी है। आरोपियों के पास से चोरी की 9 बाइक बरामद की है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अनेक स्थानों से बाइक चोरी की हैं। पूछताछ में अन्य कई घटना करना भी कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
