उत्तराखंड जलप्रलय : यूपी के 50 से ज्यादा मजदूर लापता, इनमें 7 बिजनौर के, अब तक मिल चुके 18 शव

 | 

उत्तराखंड के चमोली में 7 फरवरी को ग्लेशियर टूटने के बाद आई जल प्रलय में उत्तरप्रदेश के बिजनौर के 7 मजदूर लापता हैं। इन लोगों के घर वाले अपने लापता परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं लगी है। ऐसे में उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बता दें कि इस हादसे में अब तक 18 शव मिल चुके है, जबकि 202 लोग अभी भी लापता हैं। स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना राहत और बचाव में जुटी हैं।

उत्तराखंड जलप्रलय : शुक्र है सुरक्षित हैं मेरठ से गए सभी लोग, सेटेलाइट से मिली लोकेशन, 2 को किया एयर लिफ्ट

नजीबाबाद का एक मजदूर भी परिजनों के संपर्क में नहीं

जानकारी के मुताबिक ये लापता 7 लोग बिजनौर के थाना मंडावली के ग्राम राजपुर नवादा के रहने वाले हैं। दो दिन बाद भी अब तक किसी की कोई सूचना नहीं मिल पाई हैं। उधर चमोली के सरायसोटा में जिओ टावर लगाने गए बिजनौर के नजीबाबाद का रहने वाला एक और मजदूर और उसके एक दर्जन से ज्यादा साथी भी आपदा के बाद से परिजनों के संपर्क में नहीं हैं, लेकिन jio अधिकारियों का कहना है कि वे सभी उत्तराखंड के तोलना में सुरक्षित हैं सभी को एयरलिफ्ट करने का काम किया जा रहा है।

यूपी के 50 से ज्यादा लोग लापता

इस जल प्रलय में यूपी के 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं, इनमें मेरठ के 4, अमरोहा के चार, बिजनौर के 8, लखीमपुर खीरी के 22, सहारनपुर के 3 और गोरखपुर के 5 लोग लापता हैं। इसके अलावा शामली के दो मजदूर, मुरादाबाद और चंदौली के एक-एक मजदूर भी लापता हैं। इसके अलावा श्रावस्ती के 5 मजदूर लापता हो गए है। उधर शामली के 3 मजदूरों ने अपने परिजनों को फोन कर अपने सकुशल होने की जानकारी दी।

बचाव कार्य जारी

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद से पांच लोगा रेणी गांव, 11 तपोवन रित्विक कंपनी,दो रिंगी गांव, 46 ऋषिगंगा, 21 मैतल, तीन एचएचपीसी और दो लोग तपोवन गांव से लापता हैं। चिंता की बात है कि अभी भी 25 से 35 वर्कर तपोवन टनल के अंदर फंसे हुए हैं। राहत व बचाव का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। मतलबा व गाद आने से फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एसडीआरएफ के 70 जवान, एनडीआरएफ की दो टीमें, आईटीबीपी के 425 जवान और एसएसबी सहित सेना के 125 जवान राहत कार्य में लगे हुए हैं।इसके अलावा बिहार, मध्यप्रदेश, यूपी और हिमाचल के हैं। किस प्रदेश के कितने हैं इसकी पुख्ता जानकारी नही है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join
https://khabreelal.com/india/climate-change-is-eating-the-himalayan-glaciers-2019-study-found/ https://khabreelal.com/khabreelal/supreme-court-has-expressed-concern-over-dams-uma-bharti-has-been-said-to-be-dangerous-while-a-minister-uttarakhand-flash-flood/

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।