मेरठ मेडिकल कॉलेज के कोविड 19 अस्पताल में भर्ती चाँदपुर के कोरोना संक्रमित चिकित्सक की सोमवार को मौत हो गई। वे 28 अप्रैल को संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में बिजनौर जिले में कोरोना से पहली मौत हो गई है।
चिकित्सक चाँदपुर के मोहल्ला कायस्थान में क्लिनिक चलाते थे। चिकित्सक के बाद उनकी पत्नी और बेटे को भी कोरोना की पुष्टि हुई थी। बताया जा रहा है कि चिकित्सक की हालत पहले दिन से ही खराब थी, इलाज के बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा था। सोमवार को देर शाम उनकी मौत हो गई।
बता दें कि अब तक बिजनौर में 31 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 18 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि 1 की मौत हो चुकी है, बाकी का इलाज चल रहा है।
