उत्तरप्रदेश में कोहरे का कहर, बरेली में खाई में गिरी डबल डेकर, वाराणसी में पुल पर लटकी बस तो बिजनौर में खंभे से टकराई रोडवेज

 | 

वाराणसी से धीरज पांडे, बिजनौर से शकील अहमद और बरेली से अंजनी पांडे की रिपोर्ट

पूरे उत्तरप्रदेश को घने कोहरे ने अपने आगोश में ले रखा है। कहीं जगह तो कोहरे के दृश्यता शून्य हो गई। ऐसे में शुक्रवार-शनिवार रात्रि से लेकर शनिवार दोपहर तक घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, इसके चलते प्रदेश में कई जगह सड़क हादसे हो गए। इन हादसों में 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जबकि 6 लोगों की मौत हो गई।

लखनऊ : ट्रक में घुसी कार, मेहदीपुर बालाजी के दर्शन को जा रहे 6 लोगों की मौत, वीडियो देखें

बिजनौर : कोहरे में बिजली के खंभे से टकराई बस

उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले में जहां घने कोहरे के कारण एक तेज रफ्तार रोडवेज बस बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि खंभे में करंट नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसा बिजनौर के नूरपुर क्षेत्र में अमरोहा मार्ग पर हुआ। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

बरेली : 20 फिट गहरी खाई में गिरी बस

बरेली में शुक्रवार देर रात एक डबल डेकर बस गहरी खाई में गिरकर पलट गई। हादसे में 50 लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में कुल 80 यात्री सवार थे और यह यात्रियों को लेकर शाहजहांपुर से दिल्ली जा रही थी। यह घने कोहरे के कारण अटा-बीबियापुर गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और करीब 20 फुट गहरी खाई में गिर गई। 

यूपी : ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण 6 वाहन भिड़े, 12 लोग घायल

वाराणसी : फ्लाई ओवर की रेलिंग तोड़कर हवा में लटकी बस

प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक प्राइवेट बस वाराणसी में एक बस फ्लाइओवर की रेलिंग तोड़कर हवा में झूल गई। रेलवे लाइन के ठीक ऊपर बस के लटकने से रेल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। घटना के बाद राहगीरों की मदद से सभी को आपात खिड़की से सुरक्षित निकाल लिया गया। बस में 25 लोग थे, जो संगम स्नान कर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बस के अगले चक्के का एक्सल टूटने के कारण यह हादसा हुआ।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।