उत्तरप्रदेशके बिजनौर जिले में मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी और उसके पास मौजूद नगदी लूट कर फरार हो गए। युवक शराब दुकान पर सेल्समैन है। युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक चांदपुर क्षेत्र के गांव जाफरपुर कोर्ट में रहने वाला अनिल कुमार नूरपुर में एक शराब की दुकान पर सेल्समैन है। मंगलवार सुबह वह दुकान पर जा रहा था, इसी दौरान नूरपुर के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने अनिल के गोली मार दी और फरार हो गए। अनिल ने पुलिस को बदाया कि बदमाशों ने उसके पास मौजूद 24 हजार रुपये की रकम भी लूट ली है। पुलिस ने अनिल की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मामला संदिग्ध है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
