बिजनौर जिले में एक सप्ताह की खामोशी के बाद कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने आया है। यह संक्रमित बिजनौर के चाँदपुर में मिला है और कोरोना से मरने वाले चिकित्सक का रिश्तेदार है। अब बिजनौर जिले में 32 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं, जिनमें से 18 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

बता दें कि चिकित्सक को 28 अप्रैल को कोरोना की पुष्टि हुई थी, उन्होंने 5 मई को मेरठ के मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। चिकित्सक की पत्नी और बेटा भी पॉजिटिव मिले थे,अब इनके परिवार का एक और व्यक्ति पॉजीटिव मिला है।
