जिला बिजनौर में शुक्रवार को जहां 18 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली थी वहीं शनिवार को 2 नए मरीज मिलने से परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है। शनिवार को मिले दोनों मरीज चाँदपुर जिले के हैं। जिले में अब तक 31 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।
शनिवार को नए मिले मरीजों के चाँदपुर के कोरोना पीड़ित चिकित्सक का बेटा और चाँदपुर का ही एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। इससे पहले चाँदपुर के चिकित्सक और उनकी पत्नी भी पॉजिटिव मिली थीं।
बिजनौर जिले की बात करें तो यहां अब तक 31 संक्रमित मिल चुके हैं, इनमें से 18 की छुट्टी हो चुकी हैं। वहीं मुरादाबाद के भी 9 मरीजों को छुट्टी हो चुकी है।
