ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर खेकड़ा के पास मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। भारत पेट्रालियम कंपनी का तेल का टैंकर एक्सप्रेस वे किनारे खड़ा था। चालक एक्सप्रेस वे के नीचे शौच के लिए गया था, तभी एक बार पीछे से तेज गति से आई और टैंकर में घुस गई।
तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग जैसे ही बचाव के लिए दौडे और तो कार में आग लग गयी व उसमे बैठा कार चालक जल गया। टक्कर के बाद टैंकर से भी तेल का रिसाव शुरू हो गया था और उसने भी आग पकड़ ली। तेल के टैंकर में आग लगने से वहां भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों व पुलिस ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी।
एक्सप्रेस वे पर आग की लपटे उठते ही पुलिस ने वाहनों का आवागमन भी बंद कर दिया। फायर बिग्रेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार का टायर फटने से कार का नियंत्रण खो गया था, जिसके बाद कार टैंकर में टकरा गई। टैंकर में आग लगने से एक्सप्रेस वे पर भगदड़ मच गई और वाहन चालक भी वाहन छोड़कर भाग लिए।
पुलिस ने दोनों तरफ के वाहनों को रोक दिया, जिससे वहां कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बाद में आग पर काबू पाने के बाद तेल के टैंकर को कार से दूर हटाया और उसकी जांच पड़ताल की। कार पूरी तरह से जल गई और चालक भी पूरी तरह से जल गया था। कार में शिनाख्त के लिए कोई सामान तक नहीं था। कार उठाई तो उसमें से एक डायरी गिरी, जिसमें लिखे नंबरों पर फोन करके शिनाख्त करने का प्रयास किया।
फोन नंबरों के माध्यम से शिनाख्त हो गई। मृतक की पहचान सोनीपत जनपद के तहसील गन्नौर के दतौली गांव निवासी रवि गोस्वामी पुत्र राजपाल गोस्वामी के रूप में हुई। वह मेडिकल एमआर था और मंगलवार को मेरठ से अपने घर जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे। उधर, दुर्घटना की सूचना पर एडीएम अमित सिंह व एएसपी मनीष मिश्रा मय फोर्स वहां पहुंचे। करीब 4 घण्टे तक एक्सप्रेस वे पर यातायात बाधित रहा।
