उत्तरप्रदेश के बागपत जिले (district Bagpat) के मुख्य बाजार का एक मामला सामने आया है जहां ग्रहकों को लेकर दुकानदारों के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। भरे बाजार में दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। करीब 2 मिनट के इस वीडियो में सभी एक दूसरे के खून के प्यासे दिखाई दे रहे हैं।
मामला बागपत जिले के एक बाजार का है। जानकारी के मुताबिक चाट खाने आये ग्राहकों को लेकर दुकानदारों के दो पक्षों में विवाद हो गया । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देखते ही देखते दोनों पक्षों के दुकानदार लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए और एक दूसरे पर टूट पड़े। पूरे बाजार में दुकानदारों ने एक दूसरे को गिरा-गिरा कर पीटा। जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग मारपीट में घायल भी हो गए हैं, दिल दहला देने वाले इस वीडियो में एक बुजुर्ग भी है जिसकी पिटाई की गई है, हालांकि बुजुर्ग ने भी हाथ में डंडा लिया हुआ है और लगातार वार करता जा रहा है।
घटना की जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले में पुलिस ने वीडियो के आधार पर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। बाजार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
