देशव्यापी लॉकडाउन का पांचवा चरण शुरू हो चुका है। हालांकि इस चरण को लाॅकडाउन का नाम न देकर आनलॉक नाम दिया गया है। इसके तहत कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य इलाकों में आठ जून से कुछ प्रतिबंध हट जाएंगे। वहीं प्रदेश सरकार पहले ही एक जून से प्रदेश में बसों के संचालन का निर्देश दे चुकी थी, जिसके लिए कई दिन से तैयारियां की जा रही थीं। सोमवार को अमरोहा जिले से भी रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया। हालांकि अभी कोरोना के खतरे को देखते हुए लोग यात्रा करने से कतरा रहे हैं।

अमरोहा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आर के जौहरी ने बताया कि प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 1 जून से रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा। हालांकि पहले चरण में सिर्फ प्रदेश के जिलों में ही बसों का संचालन होगा। उन्होंने बताया कि यात्रा से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है। मास्क अनिवार्य है। यात्रियों को लगातार हाथ सैनिटाइज करने और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
