कोरोना से बचाव ही उपचार है। इसके बावजूद कई लोग सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करते हैं। ऐसे में हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने पेंटिंग के जरिए कोविड-19 के प्रति अमरोहा के लोगों को जागरूक करने के लिए अनूठा तरीका निकाला है।
इस दौरान कार्यकर्ता और पदाधिकारी अमरोहा के गांधी मूर्ति चौराहे पर जुटे और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए गांधी प्रतिमा के सामने सड़क पर पेटिंग बनाई और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए जागरूक किया। पेटिंग में लिखा की 2 गज की दूरी हम सबके लिए जरूरी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोग्य सेतु एप की भी पेटिंग बनाकर लोगों से यह एप डाउनलोड करने की अपील की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कहना रहा कि उन्होंने पेंटिंग के माध्यम से लोगों को कोरोना से कैसे बचें। खुद जागरूक हों और दूसरों को जागरूक करें का संदेश दिया।
