यूपी के मुरादाबाद जंक्शन (Moradabad junction) से 1 साल बाद तीन लोकल ट्रेनों का संचालन मंगलवार सुबह से शुरू कर दिया गया है। मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लोकल ट्रेनों का संचालन बन्द था। जिसके बाद तीनों ट्रेनों का संचालन फिर से शुरु4 किया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक साल बाद आज से तीन लोकल ट्रेन चलनी शुरू हो गई हैं। मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि एक ट्रेन मुरादाबाद-सहारनपुर के बीच दूसरी बरेली-दिल्ली के बीच और तीसरी बालामऊ-शाहजहांपुर के बीच चलाई जा रही है। इन ट्रेनों मे द्वितीय श्रेणी का किराया लिया जा रहा है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
