POCO M3 हुआ लॉन्च, 6000 mAh की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा है ताकत

 | 

Poco M3 Launched : Poco ने बजट सेगमेंट स्मार्टफोन POCO M3 लांच किया है। पोको के इस फोन में 6000 mAh की पावरफुल बैटरी दी है। Poco M3 फोन Qualcomm Snapdragon 662 processor और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। हालांकि कंपनी ने इस फोन को अभी इंडोनेशिया में ही लॉन्च किया गया है। उम्मीद है कि फरवरी में इसे भारतीय बाजार में भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

poco m3

Poco M3 की कीमत 
Poco M3 के  4GB RAM + 64GB वैरिएंट की कीमत करीब 9,926 रुपये है। वहीं 6GB RAM + 128GB वेरियंट की कीमत 11,970 रुपये रखी गई है। इस फ़ोन को कंपनी ने तीन कलर ब्लैक, ब्लू और येलो में लॉन्च किया है।

Poco M3 की खासियतें 

  • Poco M3 में 6.53 इंच का full-HD+ डिस्प्ले है। इस फोन का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। 
  • फोन की सबसे बड़ी खासियत 6,000mAh की बैटरी है, जो कि 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है।
  • Poco M3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। 
  • सेल्फी के लिए पोको के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। 
  • इस स्मार्ट फ़ोन को Qualcomm Snapdragon 662 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। 

यहां से सस्ते में खरीदें Poco के अन्य स्मार्टफ़ोन्स 
Poco M3 तो फिलहाल भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है, लेकिन आप पोको के अन्य स्मार्टफोन्स इस समय आकर्षक डिस्काउंट के साथ ले सकते हैं। Flipkart Big Saving Days Sale में Poco X3, Poco M2 Pro, Poco C3 और Poco M2 काफी कम दाम में मिल रहे हैं। बता दें कि फ्लिपकार्ट की ये सेल 24 जनवरी तक चलेगी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।