Lenovo Tab K10 भारत में लॉन्च, कीमत ₹13999, 10 inch डिस्प्ले और 750 mAh बैटरी बिजनेस बनाएगी आसान

 Lenovo Tab K10 Enterprise Version को लॉन्च कर दिया है। एंड्रॉयड 11 पर चलने वाला यह टेबलेट 10.3 इंच की फुल एचडी TDDI डिस्प्ले के साथ आता है।

 | 
lenovo tab
 

Lenovo ने भारत में अपनी टेबलेट Lenovo Tab K10 Enterprise Version को लॉन्च कर दिया है। एंड्रॉयड 11 पर चलने वाला यह टेबलेट 10.3 इंच की फुल एचडी TDDI डिस्प्ले के साथ आता है। बता दें कि लेनेवो ने पिछले माह Lenovo Tab K10 को भारत में लॉन्च किया था, अब कंपनी ने इसके Enterprise Version को लॉन्च किया है। यह टेबलेट 3 वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध कराया गया है जिसकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। Read Also : Axis Bank Home Loan घर खरीदने के लिए लेना है होम लोन तो एक्सिस बैंक दे रहा 12 EMI की छूट, जाने ऑफर

Lenovo Tab K10 Features 

  • लेनोवो टैब के10 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22टी प्रोसेसर दिया गया है
  • इसमें 7,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 
  • इसमें दिए गए डुअल स्पीकर्स डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ आते हैं
  • डिस्प्ले में ऑप्शन एक्सेसरीज़ Lenovo Active Pen stylus सपोर्ट मौजूद है।
  • एंटरप्राइज़ ग्राहकों के लिए बैटरी-लेस वेरिएंट भी मौजूद है।
  • इसमें 10.3 इंच का फुल-एचडी TDDI डिस्प्ले दिया गया है
  • इसके साथ 400 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस, 70.3 प्रतिशत NTSC कवरेज मौजूद है।
  • इसमें PowerVR GE8320 जीपीयू, 4 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी UFS 2.1 स्टोरेज दी गई है। 
  • टैब की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक तक बढ़ाया जा सकता है।


एंटरप्राइजेज वर्जन की खासियत

इसमें 8-इंच के एचडी डिस्प्ले 1,280 x 800 पिक्सल के रेसोल्यूशन के दिया गया है। इसमें एलटीई (LTE) कनेक्टिविटी का ऑप्शन नहीं मिलेगा
 

इस टैब के कस्टमाइजेबल ऑप्शन्स 

इस टैब को आप बैटरी और बैटरी-लेस दोनों वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं अपनी जरूरत के हिसाब से आप इसे कस्टमाइज कर सकते हैं।
लेनोवो का यह कहना है कि इस टैब के एंटरप्राइजेज वेरिएंट में रीटेलर्स, मैन्युफैक्चरिंग, बैंकिंग, फाइनेंस और एजुकेशन के फील्ड्स से जुड़े लोगों के लिए कस्टमाइजेबल ऑप्शन्स दिए गए हैं।
 

लेनेवो की वेबसाइट पर Lenovo Tab K10 Wi-Fi only और Wi-Fi + 4G LTE वर्ज़न 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। जबकि Wi-Fi only और Wi-Fi + 4G LTE वर्ज़न का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट क्रमश: 15,999 रुपये व 16,999 के साथ लिस्ट है, जबकि 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट फिलहाल आउट-ऑफ-स्टॉक है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।