बिहार (Bihar) के दशरथ मांझी के बारे में आपने खूब सुना होगा। लेकिन, इन दिनों मध्य प्रदेश के 46 वर्षीय भारत सिंह मेर भी चर्चाओं में है। गुना जिले में पड़ने वाले भानपुरा बाबा गांव के रहने वाले भारत ने अपनी पत्नी के लिए 31 फीट गहरा कुआं खोदकर प्रेम की एक मिसाल पेश की है। उन्होंने बताया कि पत्नी को हेंडपंप से पानी भरने के लिए काफी दूर जाना पड़ता था।

भारत बताते हैं कि उन्होंने समस्या का हल करते हुए अपने घर पर ही 15 दिन में करीब 31 फीट गहरा और साढ़े चार फीट चौड़ा कुआं खोद डाला। इतना ही नहीं वह कहते हैं कि जब उन्होंने कुआं खोदना शुरू किया तो पत्नी को विश्वास नहीं था कि वह इस कठिन काम मे सफल भी हो जाएंगे।
15 फीट की खोदाई होने और बढ़ गया साहस
मगर भारत दृढ़ निश्चय कर चुके थे कि वो कुंआ खोदकर रहेंगे। कड़ी मेहनत के बाद वह महज़ पांच दिनों में 15 फीट तक की खुदाई करने में सफल रहे थे. इससे उन्हें बल मिला और वो आगे बढ़े। अंतत: भारत पानी के स्रोत तक खुदाई करने में सफल रहे। भारत के इस काम की पूरे इलाके में चर्चा है. जहां सब लोग कर रहे हैं कि पति हो तो भारत जैसा, वहीं जिले के कलेक्टर ने भी उन्हें सलाम किया है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें।
