जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) के गुलमर्ग (Gulmarg) में होने वाले खेलो इंडिया विंटर गेम्स (khelo India Winter Games 2021) में मेरठ (Meerut) का जलवा बिखेरने के लिए टीम रवाना हो गई है। 25 फरवरी से 1 मार्च तक चलने वाले इन विंटर गेम्स में मेरठ की टीम स्की एंड स्नोबोर्ड प्रतियोगिता में भाग लेगी। मंगलवार को केआईजेआई की अध्यक्ष रश्मि आर्य ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

मेरठ की टीम में ये हैं खिलाड़ी
गुलमर्ग खेलो इंडिया विंटर गेम्स में भाग लेने गए 9 खिलाड़ियों में सागर, संभव, अभय, जसवंत, मिनाक्षी, मीनू, प्रियंका, हरमंदीप, नंदनी शामिल हैं। खिलाड़ियों को डॉ. संदीप चौधरी, कपिल त्यागी, कपिल वत्स आदि ने गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर मेरठ का नाम रौशन करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

गुलमर्ग के रिजोर्ट टाउन में होंगे गेम्स
‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स’ (khelo India Winter Games 2021) इस साल जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग स्थित रिजोर्ट टाउन में 25 फरवरी से आयोजित होने वाले हैं। ये विंटर गेम्स पांच दिन तक आयोजित किए जाएंगे। इतना ही नहीं समारोह को लेकर अधिकारियों ने गुलमर्ग के होटल मालिकों से ‘खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स’ के प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था करने के लिए होटल में पहले से की गई बुकिंग रद्द करने को कहा है।
यह भी पढे़ं- 14 दिन के क्वारंटीन नियम के कारण ISSF वर्ल्ड कप में प्रतिभाग नहीं करेगा भारत।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
