IIMT स्पोर्ट्स फेस्ट में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, हुआ धमाकेदार समापन

 | 

उत्तरप्रदेश के मेरठ में गंगानगर स्थित IIMT University में चल रहे Sports Fest का शनिवार को समापन हो गया। आयोजन के अंतिम दिन खिलाड़ियों का संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिला। अंतिम दिन ओपन स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में बास्केटबॉल, फुटबॉल, वालीबॉल, बैडमिंटन और मिक्स डबल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

यह भी पढ़ें : IIMT स्पोर्ट्स फेस्ट में वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने दिखाया दम, अलीगढ़ और बागपत की टीमें रहीं विजेता

किस खेल में कौन सी टीम रही विजेता

बास्केटबॉल

  1. बालिका वर्ग में यूपी बालर्स ने देहरादून गर्ल्स को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया।
  2. बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में IIMT University की टीम को बास्केटबॉल क्लब बागपत ने मात देकर ट्राॅफी हासिल पर कब्जा जमाया।

बैडमिंटन

  • बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में Subharti University की टीम ने IIMT University को मात दी।
  • बालक वर्ग में MMH College ने Subharti University को पराजित कर ट्राॅफी पर कब्जा किया।

मिक्स डबल में Subharti University विजेता और CCSU University उपविजेता रहीं।

फुटबाॅल का फाइनल मुकाबला चंदा क्लब और शील्ड एफसी के बीच हुआ। रोमांच से भरपूर इस मुकाबले में चंदा क्लब ने 1-0 से जीत दर्ज कर ट्राफी पर कब्जा किया।

आती है टीम भावना : योगेश मोहन

आईआईएमटी समूूह के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने आयोजन की सफलता के लिए विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से युवाओं में टीम भावना पैदा होती है और उन्हें लक्ष्य को हासिल करने का हौंसला भी मिलता है। योगेश मोहन ने कहा कि खेलों से ही स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है।

Sports Fest के समापन समारोह में विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर डीन फिजिकल एजुकेशन डॉ.अमिता भटनागर, डीन एजुकेशन डॉ. संजीव कुमार, प्रो.एसके तूर, एचओडी डॉ. बिंदिया रावत, स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. दीपेन्द्र, डॉ. भानुप्रताप, डॉ.केके, अर्चना शर्मा, उपासना, वाॅलीबाल कोच आलोक, शुभम यादव, सहायक कोच अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।