T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का एलान, धोनी के हाथ मे आई कमान

India's T20 World Cup Squad: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया गया है।

 | 
t20

India's T20 World Cup Squad: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया गया है। विराट कोहली के नेतृत्व में टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में 23 खिलाड़ियों को चुना गया है। T20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करने का विराट के लिए पहला मौका होगा। वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, इसके अलावा रिजर्व प्लेयर भी चुने हैं ताकि इंजरी या दूसरी किसी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

धोनी होंगे भारतीय टीम के मेंटोर

वहीं भारत के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का मेंटोर बनाया गया है। यानी टीम भले ही विराट कोहली की कप्तानी में खेलेगी, लेकिन धोनी की नेतृत्व क्षमता और खेल की समझ खिलाड़ियों के काम आएगी। भारत ने पहली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में T20 विश्व कप जीता था लेकन इसके बाद से कभी भी टीम खिताब नहीं जीत पाई है। धोनी को टीम इंडिया का मेंटोर बनाए जाने की जानकारी खुद BCCI के सचिव जय शाह ने दी।

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी,, आर अश्विन, राहुल चाहर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती.

UAE में होगा T-20 World Cup का आयोजन

बता दें कि T20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल 17 अक्टूबर से 14 नवंबर में होना है। हालांकि कोरोना को देखते हुए T20 वर्ल्ड कप का आयोजन UAE और ओमान में होगा, हालांकि इसका मेजबान भारत ही है। मेजबानी के सारे अधिकार BCCI के पास हैं। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।